03-Jul-2025 08:19 AM
2758
अक्करा 02 जुलाई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुधवार को यहां आगमन पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
श्री मोदी घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर घाना की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। जब श्री मोदी उस होटल में पहुंचे, जहां वह घाना की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरेंगे, भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे जोश और उत्साह से भरे हुए थे। श्री मोदी का स्वागत करते हुए छोटे बच्चों के एक समूह ने उनके सामने ‘हरे राम हरे कृष्ण’ का पाठ भी किया।
यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
गौरतलब है कि घाना में 15,000 से ज़्यादा लोगों का एक बड़ा भारतीय समुदाय रहता है, उनमें से कुछ लोग 70 साल से ज़्यादा समय से यहां रह रहे हैं। कुछ परिवार अब घाना में चौथी पीढ़ी के हैं और अधिकांश ने घाना की नागरिकता प्राप्त कर ली है। कई प्रवासी भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों और प्रमुख स्थानीय घानाई व्यवसायों के लिए कुशल श्रमिकों के रूप में काम कर रहे हैं।
जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी होटल पहुंचे स्थानीय लोगों सहित सैकड़ों लोगों ने ‘मोदी-मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
भव्य स्वागत के दौरान श्री मोदी को भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करते हुए तथा एक बच्चे को गोद में लिए हुए भी देखा गया जो भारतीय परिवार के लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। स्थानीय संगीत वाद्ययंत्रों और ड्रम का उपयोग करते हुए, घाना के कलाकारों ने ‘जय हो’ का वाद्य संस्करण भी प्रस्तुत किया जिसे श्री मोदी ने करीब से देखा और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
इससे पहले अफ्रीकी देश की यात्रा पर पहुंचे श्री मोदी का घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष स्वागत करते हुए इस ऐतिहासिक यात्रा के महत्व को दर्शाया। श्री मोदी का हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया और उसके बाद दोनों नेता हवाई अड्डे के जुबली लाउंज में संक्षिप्त बातचीत के लिए बैठे।
प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा का पहला पड़ाव घाना है। इसके बाद वह त्रिनिदाद और टोबैगो (टीएंडटी), अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक भारतीय समयानुसार शाम को अकरा में होगी जिसमें दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे तथा साझेदारी को मजबूत एवं गहन बनाने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा करेंगे। अपने समकक्ष के साथ एक-एक बैठक भी करेंगे जिसके बाद श्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा।
वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे।...////...