15-Jun-2022 10:21 PM
2259
वडोदरा, 15 जून (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा में 16369 करोड़ रुपये के 18 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और 571 करोड़ रुपए के खर्च से बनने वाले गति शक्ति विश्वविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास 18 जून को करेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने आज यहां बताया कि श्री मोदी की उपस्थिति में 18 जून शनिवार को वडोदरा में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के कर कमलों से गुजरात में रेलवे के विभिन्न प्रोजेक्टों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। इसमें रुपए 10749 करोड़ के राजस्व से बने पांच प्रोजेक्ट का लोकार्पण तथा 5620 करोड़ रुपए के खर्च से बनने वाले विभिन्न 13 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा और श्री मोदी वडोदरा में 571 करोड रुपए के खर्च से बनने वाले भारतीय गति शक्ति विश्वविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
केंद्र सरकार वडोदरा के राष्ट्रीय रेलवे परिवहन संस्थान का नाम बदलकर भारतीय गति शक्ति विश्वविद्यालय करने जा रही है। इसके साथ इस विश्वविद्यालय को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा भी मिलने जा रहा है। वडोदरा में वर्ष 2018 में राष्ट्रीय रेलवे परिवहन संस्थान की स्थापना की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य रेल-रोड परिवहन सिस्टम तथा इससे सम्बंधित रिसर्च कामों को बढ़ावा देना है। इस वर्ष केंद्रीय बजट में पीएम गति शक्ति योजना पर विशेष जोर दिया गया है। पीएम गति शक्ति योजना की मदद से देश के इन्फ्राट्रक्चर प्रोजेक्ट का तेजी से विकास होगा।
प्रधानमंत्री 7250 करोड़ रुपए के खर्च से बने पालनपुर-मदार डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और गेज परिवर्तन के बाद अहमदाबाद-बोटाद रेल खंड का लोकार्पण तथा अहमदाबाद-बोटाड पैसेंजर ट्रेन को भी प्रस्थान संकेत दिखाकर रवाना करेंगे। ढ़सा-लुणिधार गेज परिवर्तित रेल खंड का लोकार्पण और लुणिधार से ढ़सा के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ भी करेंगे। गाँधीधाम में बने लोकोमोटिव मेंटेनेंस शेड को देश को समर्पित करेंगे। इसके पालनपुर-मीठा के बीच रेल विद्युतीकरण,पालनपुर-राधनपुर के बीच दोहरीकरण एवं राधनपुर-पालनपुर के बीच यात्री रेल सेवा का शुभारम्भ भी करेंगे । महेसाणा- -पालनपुर के बीच दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास , सूरत , उधना, सोमनाथ और साबरमती स्टेशनों के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास , विजापुर-आंबलियासन, नडियाद- पेटलाद, कलोल-कड़ी-कटोसन, जंबूसर-समनी, पेटलाद-भादरन, एवं हिम्मतनगर-खेड़ब्रह्मा की गेज परिवर्तन परियोजनाओं का शिलान्यास भी इस दौरान श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।...////...