मोदी के भ्रष्टाचार के बयान पर खेड़ा का पलटवार
02-Oct-2023 09:04 PM 7730
जयपुर, 02 अक्टूबर (संवाददाता) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्यूनिकेश विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ विधायक ने ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है। श्री खेडा सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार पर बात की है लेकिन भाजपा के ही वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल ने उनकी सरकार में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि श्री कैलाश मेघवाल ने कांग्रेस की सरकार या कांग्रेस के किसी नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पेपरलीक के आरोपियों को पाताल से ढूंढ निकालने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके गृह राज्य गुजरात में पिछले पांच वर्ष में 28 बार पेपरलीक हुये हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी गुजरात में पेपर लीक नहीं रोक पाते हैं जबकि गत 25 वर्षों से वहाँ भाजपा की सरकार है किन्तु राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पेपरलीक के आरोपियों को कठोरतम दण्ड देने के लिये कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार के ही गृहमंत्री ने पेपरलीक मामलों को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बनाने की बात कही थी किन्तु केन्द्र सरकार ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री महिला अपराधों की बात कर राजस्थान की सरकार पर आरोप लगाते हैं लेकिन मणिपुर, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में हो रहे महिला अपराधों की बात नहीं करते जबकि राजस्थान में अपराध घटित होने पर राजस्थान सरकार तुरंत कार्रवाई कर अपराधियों को जेल पहुंचाने के साथ पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिला अपराधों को लेकर सजा की दर देश में सर्वाधिक है जो कि राष्ट्रीय औसत से लगभग दोगुनी है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य करने के कारण अपराधों के दर्ज होने की दर बढ़ी है किन्तु अपराधियों को सजा दिलाने में राजस्थान देश में अव्वल है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधों को कम करना सरकार की प्राथमिकता है, इसी उद्देश्य के साथ जीरो टॉलरेन्स की नीति के तहत राजस्थान की सरकार काम करती है जबकि कठुवा, हाथरस, उन्नाव में महिलाओं के विरूद्ध दुष्कर्म के अपराध होने पर भाजपा के नेता अपराधियों के साथ खड़े नजर आये। श्री खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर नहीं बोलते क्योंकि उन्होंने राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी की है और प्रदेश की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा नहीं निभाने के लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उदयपुर में हुये श्री कन्हैयालाल हत्याकाण्ड की बात कह रहे हैं किन्तु श्री कन्हैयालाल की हत्या में शामिल दोनों अपराधी भाजपा के कार्यकर्ता थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^