03-Dec-2023 09:35 PM
6872
जयपुर 03 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है।
श्री जोशी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने पर खुशी जताते हुए मीडिया से कहा कि प्रदेश में जनता ने श्री मोदी की गांरटी पर विश्वास जताया है और कांग्रेस सरकार की पांच महीनों की गारंटियों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सहित तमाम लोगों ने पार्टी को जिताने के लिए रात दिन मेहनत की और उसी का परिणाम है आज भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला और वह सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने इस जीत के लिए प्रदेश की जनता एवं श्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि जनता के समर्थन एवं कार्यकर्ताओं की तपस्या पर भाजपा की जीत का आधार बना। उन्होंने कहा कि श्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रदेश में गरीब, किसान, महिला, दलित, आदिवासी सहित हर वर्ग से मिले अटूट विश्वास ने भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार दी हैं।...////...