मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार तत्परता से निभा रही वादे-भजनलाल
24-Feb-2024 08:14 PM 7868
जयपुर, 24 फरवरी (संवाददाता) पूर्वी राजस्थान के जन और जमीन की प्यास बुझाने वाले एकीकृत ईआरसीपी परियोजना के एमओयू के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को आमजन से रूबरू होने उनके बीच पहुंचे और इस दौरान अलवर, डीग और भरतपुर जिलों में जगह-जगह श्री शर्मा पर फूल बरसाकर एवं मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। उत्साहित जनसमूह अपने प्रिय मुख्यमंत्री को ‘राजस्थान का भागीरथ’ बताते हुए उनके समर्थन में नारे लगा रहा था। मुख्यमंत्री ने बड़ौदामेव, नगर, डीग और भरतपुर में जनसभाओं को सम्बोधित किया और लोगों को ईआरसीपी परियोजना से उनके क्षेत्र को होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^