मोदी के नेतृत्व में दुनियां में भारत की साख बढ़ी-ब्लैकमैन
15-Feb-2023 10:29 PM 7083
जयपुर, 15 फरवरी (संवाददाता) ब्रिटिश सांसद एवं पदमश्री बॉब ब्लैकमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख मजबूत हुई है और भारत- ब्रिटेन के व्यापारिक रिश्ते मजबूत हुए है जो भविष्य में और मजबूत होंगे। जयपुर आये श्री ब्लैकमैन ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के निवास पर उनसे शिष्टाचार मुलाकात के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बुनियादी विकास कर रहा है और विश्व में भारत की साख मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन के व्यापारिक रिश्ते बहुत मजबूत हुये, जो भविष्य में और मजबूत होंगे तथा दोनों देश एक-दूसरे की मदद से तेजी से प्रगति करेंगे l इस दौरान डा पूनियां ने श्री ब्लैकमैन को भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की l इस मौके पर डा पूनियां ने कहा कि, पद्मश्री बॉब ब्लैकमैन ब्रिटेन में भारत एवं भारतीयों के हितों के समर्थक हैं और उन्होंने कश्मीर के मसले पर भारत का समर्थन संसद से लेकर पब्लिक ईवेंट तक में किया। डा पूनियां ने प्रदेशवासियों की तरफ से जयपुर की धरती पर उनका स्वागत किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^