23-Jul-2023 08:03 PM
6950
औरंगाबाद, 23 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागीरथ प्रयास से बिहार समेत पूरे देश से गरीबी मिट रही है और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंच रहा है ।
श्री राय ने आज औरंगाबाद स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित विनोद शर्मा की अगुवाई में अति पिछड़ा समाज के मिलन समारोह में कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यों का डंका आज न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं । इस दौरान पार्टी से जुड़ने वाले नये कार्यकताओं के लिए अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य दिलीप कुमार सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा सर्व समाज को एक साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य करती है और जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्व समाज के लिए और हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कार्य किया ह , इससे प्रभावित होकर सैंकड़ों लोगों ने रविवार को भाजपा का दामन थामा हैं।
मंत्री ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। केंद्र की भाजपा सरकार को गरीबों की हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि आज आम जनता 2024 में भारी बहुमत से नरेंद्र मोदी की सरकार चाहती है। उन्होंने करीब 500 नये कार्यकर्ताओं और नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा की सदस्यता लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा होने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा की सदस्यता लेने के लिए लोगों में कितना उत्साह है।...////...