मोदी के पुणे से चुनाव लड़ने की खबर का राजनेताओं, उद्योगपतियों ने स्वागत किया
03-Sep-2023 08:58 AM 8359
पुणे, 02 सितंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे निर्वाचन क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की मीडिया के एक वर्ग में आई इन रिपोर्टों का शहर के राजनेताओं और उद्योगपतियों ने स्वागत किया है। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गिरीश बापट की मृत्यु के बाद पुणे लोकसभा सीट खाली होने के कारण, आगामी चुनावों में श्री मोदी संभवतः इस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के पूर्व सांसद संजय काकड़े ने सीधे श्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा, 'जब आपने पिछला चुनाव गुजरात और उत्तर प्रदेश से लड़ा था, तो उन राज्यों में भाजपा को 90 से 100 फीसदी सफलता मिली थी. पुणे में आपकी जीत 100 फीसदी होगी.।' अग्रवाल मारवाड़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एजुकेशन (एएमसीसीआईई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भी श्री मोदी के पुणे से चुनाव लड़ने की मीडिया रिपोर्टों का स्वागत करते हुए कहा कि पुणे को एक विश्व स्तरीय शहर और सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का प्रत्येक नागरिक का सपना सच हो जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^