01-Oct-2022 11:21 PM
4574
बीकानेर 01 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सिरोही जिले के आबू रोड़ में तीन बार दंडवत केवल यह बताने के लिए किया कि वह भी अशोक गहलोत की तरह हम्बल दिखे।
श्री गहलोत ने आज यहां मीडया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा “श्री मोदी को मालुम हैं कि राजस्थान में अशोक गहलोत की छवि बड़े हम्बल व्यक्ति की हैं, मोदीजी आने वाले मुकाबले कैसे करेंगे तो वह हमसे ज्यादा हम्बल दिखना चाहते हैं, क्या तुक था कल, भगवान करे वह हम्बल रहे, पूरे देश को संदेश देवे, हम बार बार मांग कर रहे हैं कि वह देश में भाईचारे, प्यार एवं मोहबत का संदेश देवे और कहे कि हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह मेरी सलाह को तो प्रधानमंत्री मान नहीं रहे है और तीन बार दंडवत करके क्या बताना चाहते हैं, हम मानते है कि वह देश के प्रधानमत्री है आपका मानसम्मान हैं आप देशवासियों से अपील करोंगे तो उसका असर होगा, मैं खुद स्वीकार कर रहा हूं कि जो मेरा असर होगा उससे ज्यादा उनका होगा, क्योंकि वह प्रधनमंत्री हैं, तो यह तो कर नहीं रहे हैं।...////...