मोदी ने की आयुष क्षेत्र की समीक्षा
27-Feb-2025 11:01 PM 10882
नयी दिल्ली, 27 फरवरी (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष क्षेत्र को नीतिगत सहयोग, अनुसंधान और नवाचार से मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि समग्र और एकीकृत स्वास्थ्य तथा योग, प्राकृतिक चिकित्सा और फार्मेसी क्षेत्र में मानक प्रोटोकॉल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। श्री मोदी ने गुरुवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में आयुष क्षेत्र की सघन समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव- द्वितीय शक्तिकांत दास, प्रधानमंत्री के सलाहकार अमित खरे और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में श्री मोदी ने समग्र कल्याण और स्वास्थ्य सेवा, पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण और राष्ट्र के कल्याण पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। बैठक में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित करने, संसाधनों का अनुकूलन करने और आयुष की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाने के लिए एक दूरदर्शी मार्ग तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने, औषधीय पौधों की खेती से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और पारंपरिक चिकित्सा में अग्रणी के रूप में भारत की वैश्विक स्थिति को बढ़ाने में इसकी भूमिका सहित इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया। उन्होंने दुनिया भर में आयुष की बढ़ती स्वीकार्यता और सतत विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता पर जोर देने को कहा। उन्होंने दोहराया कि सरकार नीतिगत सहयोग, अनुसंधान और नवाचार से आयुष क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने योग, प्राकृतिक चिकित्सा और फार्मेसी क्षेत्र में समग्र और एकीकृत स्वास्थ्य और मानक प्रोटोकॉल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। श्री मोदी ने कहा कि पारदर्शिता सरकार के सभी क्षेत्रों में सभी कार्यों का आधार बनी रहनी चाहिए। उन्होंने सभी पक्षों को ईमानदारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री को आयुष क्षेत्र की प्रगति से अवगत कराया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^