29-Aug-2023 04:05 PM
7463
दिल्ली/तिरुवनंतपुरम 29 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओणम उत्सव के मौके पर दुनियाभर में रहने वाले केरलवासियों को बधाई दी।
श्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में कहा, “सभी को ओणम की बधाई। आपका जीवन स्वस्थ, खुशहाली तथा समृद्धि से परिपूर्ण हो। पिछले कई सालों से ओणम वैश्विक उत्सव बन गया है। यह केरल की खूबसूरत संस्कृति को दर्शाता है।”
वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “राज्य के निवासियों तथा दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले केरलवासियों को ओणम की हार्दिक बधाई देता हूं।”
उन्होंने कहा, “ओणम का उत्सव समानता, एकता तथा सम्पन्नता का प्रतीक है और यह उत्सव सभी घरों में खुशियों का संचार करता है।” श्री आरिफ ने कहा, “आइए वैश्विक स्तर पर ओणम की मधुरता, आकर्षण तथा चमक को फैलाइए क्योंकि प्यार, समानता तथा सौहार्द अनोखा है।”
मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कहा, “ओणम उत्सव केरल के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है। यह लोगों के मष्तिस्क में नई आशा और विश्वास का संचार करता है और समाज में सौहार्द के संदेश को फैलाता है।”
उन्होंने कहा कि ओणम का उत्सव समानता, एकता तथा समृद्धि का संचार करता है। साथ ही यह लोगों के दिलो-दिमाग और घरों को दिव्य खुशी से भरता है।...////...