18-Apr-2022 10:37 PM
3802
अहमदाबाद 18 अप्रैल (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां गांधीनगर में राज्य के सभी स्कूलों को ‘कमांड एवं कंट्रोल’ करने के लिए गठित विद्या समीक्षा केन्द्र का दौरा किया और स्कूल निगरानी प्रणाली एवं केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस मौके पर प्रधानमंत्री को एक ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन दिया गया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री मोदी ने विभिन्न पक्षकारों से संवाद किया। उनसे सर्वप्रथम प्रधानाध्यापिका राजश्री पटेल ने बात की। प्रधानमंत्री ने शिक्षकों की नयी प्रौद्योगिकी को लेकर रुचि के बारे में जानकारी ली और छात्रों से दीक्षा पोर्टल के उपयोग को लेकर पूछताछ की। उन्होंने शिक्षकों पर बोझ के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री ने बच्चों से घुलमिल कर खूब बातें कीं और उनसे खूब खेलने एवं अच्छा खाने को भी कहा। उन्होंने कक्षा सात के बच्चे से खूब बातें कीं।
श्री मोदी ने कहा कि गुजरात हमेशा से नये नये तरीके अपनाने के लिए तत्पर रहा है और बाद में उसे देश ने अपनाया है। उन्हें जानकारी दी गयी कि अन्य राज्यों ने इस प्रयोग को लेकर अपनी दिलचस्पी जाहिर की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीक के प्रयाेग के बावजूद हर हाल में मानवीय तत्व प्रासंगिक रहना चाहिए।
विश्व बैंक की सहायता से स्थापित यह केन्द्र सालाना करीब 500 करोड़ डाटा सेट्स एकत्र करता है और बिग डाटा एनालिटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मशीन लर्निंग के माध्यम से उसका सावधानी पूर्वक विश्लेषण करता है। यह केन्द्र शिक्षकों एवं छात्रों की हाजिरी और प्रदर्शन की सावधिक समीक्षा आदि पर काम करता है।...////...