मोदी ने किया यूपी के 55 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का किया शिलांयास
06-Aug-2023 06:39 PM 7703
लखनऊ 06 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के साथ यूपी के 55 स्टेशनों का भी शिलांयास वर्चुअली किया।इस दौरान विभिन्न जिलों में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड स्थित यात्री आश्रय संख्या दो पर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश के कुल 55 स्टेशन चयनित है, इसमें सात स्टेशन प्रयागराज मण्डल के शामिल है। “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के लिए 960 करोड़ रूपए आवंटित किये गये है जोकि पूरे देश में सर्वाधिक है। इसी प्रकार कानपुर स्टेशन पर 767 करोड़ रूपए की लागत से स्टेशन का वृहद पुनर्विकास किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के अन्तर्गत उत्तर मध्य रेलव प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत 15 स्टेशनों विंध्याचल, फतेहपुर, पनकीधाम, मिर्जापुर, गोविन्दपुरी, मानिकपुर, इटावा एवं टूंडला, अनवरगंज, फिरोजाबाद, चुनार, खुर्जा, शिकोहाबाद, मैनपुरी और सोनभद्र हैं। इसकार्य पर करीब 350.63 करीब रूपए की लागत आएगी। यहां कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, फुलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल, सांसद विनोद सोनकर समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक, एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी गण उपस्थित थे। बुंदेलखंड के झांसी मंडल के तीन स्टेशनों झांसी, खजुराहो और डबरा के पुनर्विकास कार्य का भी प्रधानमंत्री के कर कमलों से शिलांयास किया गया । इस अवसर पर स्टेशन परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में एमएसएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम सहित अन्य गणमान्य नागरिक और डीआरएम सहित रेलवे के आला अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों, स्थानीय लाेक कलाकारों और स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस योजना के तहत झांसी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर 477़ 55 करोड की लागत आयेगी और यहां लोगों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^