मोदी ने किये श्रीकृष्णजन्मभूमि के दर्शन
23-Nov-2023 06:35 PM 7974
मथुरा 23 नवंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को श्रीकृष्णजन्मभूमि का भ्रमण किया और केशवदेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की। मीराबाई जयंती समारोह में हिस्सा लेने मथुरा आये श्री मोदी ने संक्षिप्त यात्रा की शुरुआत श्रीकृष्णजन्मभूमि के दर्शन पूजन से की। वहां मौजूद पुजारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र और माला पहना कर किया। श्री मोदी को पीले रंग की पगड़ी भी पहनायी गयी और उपहार स्वरूप एक पेटिंग भी प्रदान की गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। बाद में प्रधानमंत्री का काफिला ब्रजरज उत्सव के लिये रवाना हो गया। गौरतलब है कि श्री मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होने मथुरा में श्रीकृष्णजन्मभूमि का दर्शन पूजन किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^