मोदी ने नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गेर स्टोर से की गुफ्तगू
09-Sep-2022 09:58 PM 8884
नयी दिल्ली, 09 सितम्बर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गेर स्टोर से दूरभाष पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय विषयों पर परस्पर चर्चा की। चर्चा के मुख्य विषयों में विकासशील देशों में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए जलवायु परिवर्तन संबंधी वित्तीय सहायता जुटाने का मुद्दा भी शामिल था। वक्तव्य के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन को रोकने संबंधी परियोजनाओं के लिए समय से और पर्याप्त मात्रा में वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया। बयान में कहा गया है कि श्री मोदी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री श्री स्टोर की प्रतिबद्धता की सराहना की। श्री मोदी और श्री स्टोर ने भारत और नार्वे के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं और पहलुओं की प्रगति की समीक्षा की जिसमें समुद्र आधारित अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सहयोग कर कार्यबल की पहल भी शामिल है। दोनों नेताओं ने हरित हाइड्रोजन, जहाजरानी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार पर संतोष व्यक्त किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^