मोदी ने नेतन्याहू से लाल सागर क्षेत्र में समुद्रीय परिवहन की सुरक्षा पर चर्चा की
19-Dec-2023 09:55 PM 6486
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत में लाल सागर क्षेत्र में समुद्री जहाजों पर हमले की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और बंधकों की रिहाई तथा संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया। श्री मोदी ने बातचीत में गाज़ा में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान तथा कूटनीतिक तरीके से सभी बंधकों की रिहाई की आवश्कता पर बल दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को टेलीफोन किया तथा इज़रायल-हमास संघर्ष के घटनाक्रमों की जानकारी दी। बयान में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में अपनी-अपनी चिंताओं से एक दूसरे को अवगत कराया।” बयान के अनुसार श्री मोदी ने गाज़ा पट्टी क्षेत्र में संघर्ष में प्रभावित आम लोगों की मानवीय सहायता तथा सभी बंधकों की रिहाई के मुद्दे सहित वहां चल रहे संघर्ष के समाधान की कूटनीति के माध्यम से शीघ्र समाधान आवश्यकता दोहराई। गौरतलब है कि दक्षिण इजरायल पर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से सात अक्टूबर के शुरू में किए गए हमले के बाद हाल के दिनों में यमन के पास लाल सागर क्षेत्र से गुजरने वाले जहाजों पर हाउती विद्रोहियों की ओर से हमले बढ़ गए हैं। इन हमलों के चलते उस मार्ग पर समुद्रीय परिवहन को लेकर विश्व में चिंता बढ़ गयी है तथा समुद्री परिवहन की लागत बढ रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^