मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को जीत की शुभकामना पर धन्यवाद दिया
05-Jun-2024 09:33 AM 1763
नयी दिल्ली, 04 जून (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत पर उनकी शुभकामना के लिए मंगलवार को धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि “धन्यवाद श्री रानिल विक्रमसिंघे। मैं भारत-श्रीलंका आर्थिक साझेदारी पर हमारे निरंतर सहयोग की उम्मीद करता हूं।” इससे पहले श्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक्स पर लिखा कि “मैं भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की जीत पर अपनी हार्दिक बधाई देता हूं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास का प्रदर्शन करता है। निकटतम पड़ोसी के रूप में, श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^