28-Apr-2022 09:31 PM
6881
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सूरत में वैश्विक पाटीदार व्यवसायी सम्मेलन (जीपीबीएस) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगे। इसका आयोजन सरदार धाम ने किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अऩुसार, यह सम्मेलन पाटीदार समुदाय के सामाजिक आर्थिक विकास को उत्प्रेरित करने के लिए मिशन 2026 के तहत आयोजित किया गया है। यह सम्मेलन दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है। पहले दो सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे।
इस बार के सम्मेलन का मुख्य विषय ‘आत्मनिर्भर गुजरात और भारत के लिए आत्मनिर्भर समुदाय’ है। इस आयोजन का उद्देश्य पाटीदार समुदाय के लोगों द्वारा परिचालित छोटी, मझौली और बड़ी इकाईयों को एक-दूसरे के नजदीक लाना तथा नए उद्यमियों को सहारा देना और उन्हें आगे बढ़ाना है। सम्मेलन एक मई तक चलेगा जिसमें सरकार के औद्योगिक नीति, सुक्ष्म, लघु और मझौले क्षेत्र के उद्यमों से जुड़े मुद्दों, स्टार्टअप,नवप्रवर्तन आदि विषयों पर चर्चा होगी।...////...