16-Sep-2023 07:09 PM
7736
जयपुर, 16 सितंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर पच्चीस सितंबर को जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी के 25 सितंबर के प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार को दादिया पंचायत सूरजपुरा (वाटिका) में सभास्थल का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, बगरू के पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, जयपुर जिला प्रमुख रमा चौपडा, जयपुर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष नारायण मीणा और प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।...////...