21-Sep-2023 08:16 PM
2471
जयपुर 21 सितम्बर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली स्वदेशी तकनीक युक्त सेमी हाई स्पीड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 24 सितंबर को नई दिल्ली से रिमोट वीडियों लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा के शुभारम्भ के अवसर पर उदयपुर में आयोजित समारोह में सांसद अर्जुन लाल मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस से इस मार्ग के यात्रियों को सुगम एवं तीव्र रेल सफर की अनुभूति मिलेगी। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से मावली के निकट श्रीनाथ जी मंदिर, नाथद्वारा तथा खामलीघाट व गौरमघाट जैसे पर्यटक स्थलों, भीलवाड़ा के कपड़ा उद्योग, अजमेर में स्थित तीर्थराज पुष्कर और ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह और किशनगढ़ के मार्बल उद्योग को लाभ और बढ़ावा मिलने की प्रबल संभावना है।
इस ट्रेन के संचालन से क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और चिकित्सा के लिए आवागमन करने वाले यात्रियों को बेहतर और तीव्र रेल परिवहन उपलब्ध होगा और रोजग़ार के नये अवसर उत्पन्न होंगे।
राजस्थान में वर्तमान अजमेर-दिल्ली कैंट तथा जोधपुर- अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलेट एवं ट्रेन मैनेजर ने अपने अनुभव में बताया कि वंदे भारत को चलाना अपने आप में अलग अनुभूति देता है जब देश की इस लोकप्रिय ट्रेन के साथ यात्री हमारे साथ फोटो लेते है तो इस बात पर गर्व होता है कि हमारा सौभाग्य है कि हम स्वदेशी प्रणाली से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन को चलाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं।
इसी प्रकार टिकट चैकिंग स्टाफ ने भी बताया कि इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री जब वंदे भारत को सबसे अच्छी और अत्याधुिनक सुविधाओं से युक्त बताकर भारतीय रेल की प्रशंसा करते है तो गर्व का अहसास होता है।...////...