17-Nov-2024 08:38 PM
4704
पटना, 17 नवम्बर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रुंगटा ने कहा कि एक दशक पूर्व तक देश के गरीब लोगों की बुनियादी आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान के लिए लाले पड़े रहते थे लेकिन जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है, देश की गरीब जनता के भोजन, कपड़ा एवं आवास की सारी चिंता सरकार कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक दशक में ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र के तहत देश की तस्वीर बदल दी है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने देश के गांव, गरीब, दलित एवं वंचितों की जिंदगी और तकदीर बदल डाली है। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति पाँच किलो अनाज हर माह मुफ्त में उपलब्ध करवाया जा रहा है। बिहार में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 9 करोड़ के आसपास है। अब तो ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’ के तहत राशन कार्ड धारक देश के किसी भी कोने में जाने पर वहीं से राशन लेने में सक्षम होते हैं। इसी तरह लोगों को मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा हर गरीब को मकान उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री रूंगटा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी पूर्व की तरह तीन करोड़ से अधिक घर बनवाने का वादा किया है । बिहार में 2.34 लाख ग्रामीण एवं 3,28,000 शहरी गरीबों को मकान बनाकर देने की योजना है। गरीबों को मकान के साथ-साथ शौचालय के लिए अलग से 12 हजार रूपये देने का प्रावधान किया गया है। बिहार में गरीब परिवारों को 2015 से लेकर अभी तक 36 लाख 60 हजार घर बनवाकर दिए जा चुके हैं । इसी तरह देश के हर गरीब , बेरोजगार व्यक्ति को नरेगा जॉब कार्ड के तहत कम से कम 100 दिन रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। गरीबों के लिए नरेगा बेहद मददगार योजना है। ऐसे में जो लोग अपने परिवार का और कहीं से पालन-पोषण नहीं कर पाते हैं, वे भी अपनी बुनियादी जरूरतों को इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से कर लेते हैं। इस योजना के अन्र्तत बिहार में न्यूनतम 245 रूपये प्रतिदिन देने की व्यवस्था है।इस प्रकार केन्द्र की सत्ता पर मोदी सरकार आने के बाद किसी भी गरीब व्यक्ति/परिवार को अब रोटी, कपड़ा और मकान के लिए कहीं हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रह गई है। गरीबों के लिए भाजपा सरकार बराबर मददगार साबित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन और भाजपा सरकार की उपरोक्त योजनाओं के कारण समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति व परिवार की समृद्धि अब सुनिश्चित हो चली है। ऐसे में भाजपा सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी।...////...