30-Jan-2022 08:59 PM
5645
पणजी, 30 जनवरी (AGENCY) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी लॉन्च पैड पर भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए रविवार को कहा कि यह केवल नरेंद्र मोदी सरकार के कारण ही संभव हो पाया।
श्री शाह ने दक्षिण गोवा के पोंडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,'अलिया मलिया जामलिया देश में प्रवेश कर हमारे सैनिकों का सिर काट देगा और दिल्ली दरबार (कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार) को वोट बैंक की राजनीति के कारण कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन मोदी जी के सत्ता में आने के बाद जब आतंकवादियों ने हमला किया, तो 10 दिनों के भीतर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को खत्म कर दिया गया।'
उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के कारण ही अनुच्छेद 370 को हटाना संभव हो पाया।
श्री शाह ने कहा,'क्या किसी ने सोचा था कि अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया जाएगा। कश्मीर के लोग 70 साल से पीड़ित थे लेकिन मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया और अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त कर दिया गया और किसी ने पथराव करने की हिम्मत तक नहीं कीं।'
उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए कहा कि वह एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में भी गोवा का नाम प्रसिद्ध किया।...////...