मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आसमान छू रही है महंगाई : कांग्रेस
22-Aug-2023 03:20 PM 5461
नयी दिल्ली, 22 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस ने मोदी सरकार की नीतियों को जन विरोधी करार देते हुए कहा कि उसे किसानों और आम आदमी की फिक्र नहीं है इसलिए महंगाई पर लगाम नहीं लगाई जा रही है और किसानों को उनकी उपज का लाभ नहीं मिल रहा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं और आम लोगों का जीवन कठिन हो गया है। महंगाई इतनी बेलगाम हो चुकी है कि लोगों के लिए दो जून का भोजन कठिन हो गया है। उन्होंने कहा,“मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। सब्ज़ी, आटा, चावल, दाल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतें लगातार बढ़ रही है। डेढ महीने में थाली 28 प्रतिशत महंगी हो गई है। एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ़ किसानों को उनकी उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। एमएसपी का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। किसान अनाज कम दाम में बेचने को मजबूर होते हैं, लेकिन जैसे ही कृषि उत्पाद पूंजीपतियों के गोदामों में पहुंचते हैं, उनकी क़ीमतें एकाएक बढ़ जाती हैं। प्याज़ पर निर्यात शुल्क में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी के कारण नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज़ मंडी बंद है।” उन्होंने कहा,“जनता भी अब समझ चुकी है कि इस सरकार का सारा ध्यान सिर्फ़ प्रधानमंत्री की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने पर है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^