मोदी सरकार ने सिसोदिया पर पीएमएलए लगाया इसलिए नहीं मिल रही जमानत :‘आप’
02-Nov-2023 06:16 PM 6156
नयी दिल्ली, 03 नवंबर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) लगाया है इसलिए उनको सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है। ‘आप ’की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पूरे देश ने देखा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैसे ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी को देश से भगा दिया लेकिन देश में शिक्षा क्रांति लाने वाले दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। श्री सिसोदिया के बनाए सरकारी स्कूल देखने के लिए मोदी सरकार ने मिलेनिया ट्रम्प को भेजा। इससे पहले, मोदी सरकार ने देश को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल देने वाले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया। श्री जैन ने दिल्ली के अंदर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करके दिखाया। कई विदेशी हस्तियों ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^