मोदी, शाह ने तेलंगाना के मतदाताओं से की बढ-चढ़कर मतदान करने की अपील
30-Nov-2023 09:15 AM 4722
नयी दिल्ली 30 दिसंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मतदाताओं से तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से भी मतदान करने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।” वहीं श्री शाह ने एक्स पर मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करते हुए लिखा, “केवल भ्रष्टाचार मुक्त और गरीब समर्थक सरकार ही तेलंगाना की समृद्धि के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर सकती है। मैं तेलंगाना के लोगों से अपील करता हूं कि वे एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें, जिसकी प्राथमिकता सशक्तिकरण हो न कि तुष्टिकरण।” उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में तीन करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाताओं में 1.62 करोड़ से अधिक पुरुष, 1.63 करोड़ से अधिक महिला और 2676 ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी) मतदाता हैं। राज्य में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 12 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताया गया है। तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के नतीजे 03 दिसंबर को आयेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^