मोदी शुक्रवार लाल किले में करेंगे भारत के पहले सांस्कृतिक बिएननेल का उद्घाटन
07-Dec-2023 06:59 PM 3011
नयी दिल्ली, 07 दिसंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वेनिस, सिडनी और अन्य शहरों में आयोजित किए जाने वाले विश्व के प्रसिद्ध सांस्कृतिक उत्सवों की तरह भारत में भी लाल किले पर प्रथम भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन बिएननेल (आईएएडीबी) 2023 का उद्घाटन करेंगे। यह उत्सव लोगों के लिए 09-15 दिसंबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार उद्घाटन समारोह शाम होगा और इस दौरान प्रधानमंत्री लाल किले पर आत्मनिर्भर भारत सेंटर फॉर डिजाइन और विद्या‍र्थी बिएननेल (समुन्नति) का भी उद्घाटन करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि लाल किला बिएननेल वेनिस, साओ पाउलो, सिंगापुर, सिडनी और शारजाह आदि में आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय बिएननेल की तरह भारत में भी एक वैश्विक सांस्कृतिक उत्सव को संस्थागत रूप देने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने के अनुरूप है। इस सोच के अनुरूप संग्रहालयों को रीइन्‍वेंट, रीब्रांड, नवीनीकृत और पुन: स्थापित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है। बयान में कहा गया है कि भारत के पांच शहरों कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और वाराणसी में सांस्कृतिक स्थलों के विकास की भी घोषणा की गई है। बयान के अनुसार भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन बिएननेल (आईएएडीबी) दिल्ली में सांस्कृतिक स्‍थल के प्रारंभ के रूप में काम करेगा। आईएएडीबी कलाकारों, वास्तुकारों, डिजाइनरों, फोटोग्राफरों, संग्राहकों, कला पेशेवरों और जनता के बीच समग्र वार्तालाप शुरू करने और सांस्कृतिक संवाद को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उभरती अर्थव्यवस्था के हिस्से के रूप में कला, वास्तुकला और डिजाइन के रचयिताओं के साथ विस्तार और सहयोग करने के मार्ग और अवसर भी प्रदान करेगा। आईएएडीबी सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय पर आधारित प्रदर्शनियां लगायी जाएंगी ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^