मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आयेंगे
11-Oct-2023 10:59 PM 8259
पिथौरागढ़/नैनीताल, 11 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को उत्तराखंड के दौरे पर आयेंगे। इस दौरान वह प्रदेश को 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के दौरे का अंतिम कार्यक्रम पहुंच गया है। श्री मोदी बरेली एयरपोर्ट से सुबह पहले चीन सीमा से सटे ज्योलिंकोंग पहुंचेंगे और ऐतिहासिक आदि कैलाश के साथ ही पार्वती ताल के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री ज्योलिंकोंग हेलीकाप्टर से सीधे चीन सीमा से सटे अंतिम पड़ाव गुंजी पहुंचेंगे और स्थानीय लोगों, सेना के जवानों से मिलेेंगे। यहां वह सीमा की जिम्मेदारी संभाल रहे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मिलेंगे और उनका हौसला अफजाई करेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री यहां स्थानीय कला और प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेंगे। यहां प्रधानमंत्री का स्थानीय लोक परंपरा के तहत स्वागत किया जायेगा। गुंजी से प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर अल्मोड़ा के सुखियाताल पहुंचेगा। यहां से प्रधानमंत्री जागेश्वर धाम पहुंचेंगे और दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे पिथौरागढ़ के वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे और यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री यहां स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक लोक कला के साथ ही विकास विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। शासन एवं प्रशासन ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री के साथ ही कैबिनेट मंत्रियों और भाजपा के विधायकों ने पिथौरागढ़ में डेरा डाल दिया है। आज मुख्यमंत्री धामी और मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जागेश्वर के साथ ही ज्योलिंकोंग और गुंजी का जायजा लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^