मोदी विश्व गुरु, मैं राजस्थान का सेवक-गहलोत
04-Aug-2023 08:48 PM 6515
जयपुर 04 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व गुरु है, मैं राजस्थान का सेवक हूं। मैं उनका मुकाबला कैसे कर सकता हूं।” श्री गहलोत ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में राजस्थान में विधानसभा चुनाव मोदी बनाम गहलोत लड़ा जाने के सवाल पर शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने अपने पैरों के अंगूठों में लगी चोट पर भाजपा नेताओं के बयान पर कहा कि भाजपा वाले कह रहे है कि कील लग गई और बैठ गए है। राजस्थान में एक अच्छी परम्परा रही है और पक्ष विपक्ष के रिश्ते बहुत अच्छे रहे है लेकिन ऐसे नेता बन गए जिनमें शालीनता नहीं है। लेकिन पहली बार है कि मेरे पैरों में चोट लगने पर कमेंट किए जा रहे है। इस तरह के नेता हो गए है। ऐसे नेता नई पीढ़ी को क्या सिखाकर जायेंगे। उन्होंने कहा “इसलिए मैं तो दुखी हूं कि कहीं जा नहीं पा रहा हूं।” उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से इन नेताओं का कद घटता जा रहा है। लेकिन उनकी यह सोच हैं। जनता सब देख रही है। राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार रिपीट होती है और इसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में श्री गहलोत प्रधानमंत्री के दावेदार होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सिर्फ राजस्थान की राजनीति करेंगे। आखिरी दम तक राजस्थान की ही सेवा करेंगे। वैसे भी कांग्रेस में प्रधानमंत्री का चेहरा तो राहुल गांधी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^