मोदी-योगी सरकार के कार्यों को देख विपक्ष में घबराहट: डॉ़ शुक्ला
13-Aug-2023 06:06 PM 6519
जौनपुर, 13 अगस्त(संवाददाता) उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजी) एवं उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) ब्रजेश पाठक के सलाहकार डॉ सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को देख कर विपक्ष घबरा गया है । उनके पास कोई मुद्दा नही है । बीजेपी ने जमीन पर उतर कर कार्य किया है । विपक्षियों का गठजोड़ इण्डिया विफ़ल साबित होगा । श्री शुक्ला आज रविवार को लखनऊ से वाराणसी जाते समय जौनपुर जिले के खेतासराय में सम्भ्रांति लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिये । सदन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकार पर हमला के बाबत कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पलटवार से उनकी आवाज़े बन्द हो गई है । आज पूरे सूबे में चिकित्सा व्यवस्था में जो सुधार हुआ है यह अपने आप मे ऐतिहासिक है । लोगों को अब दवा के लिए भटकना नही पड़ रहा है । विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन के बाबत कहा कि विपक्ष सिर्फ़ सत्ता के लिए मंथन कर रहे है । यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का पूरा विश्व प्रशंसा कर रहा है । केंद्र में पुनः बीजेपी सरकार बनेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से अखिलेश पांडेय, दीनानाथ राजभर, चंद्रशेखर राजभर, सभासद अमित सोनकर, सुरेंद्र पांडेय, मनदीप पांडेय, ब्रजेश पांडेय, शिव कुमार पांडेय, ब्रजेश दूबे समेत अन्य लोग शामिल रहे ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^