25-Aug-2023 06:53 PM
7973
एथेंस, 25 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूनान की सरकार ने शुक्रवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया।
श्री मोदी को उनकी एक-दिवसीय यूनान यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू ने यूनान की सरकार और जनता की ओर से 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ दी आर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया। श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान भारत के प्रति यूनान के लोगों के सम्मान को दर्शाता है।
श्री मोदी ने सुश्री सकेलारोपोलू के साथ फोटो को टैग करते हुए सोशल साइट्स एक्स (टविटर) पर लिखा , “ यह सम्मान भारत के प्रति यूनान की जनता के सम्मान को दर्शाता है। ”
प्रधानमंत्री ने बाद में यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मिचोताकिस के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अपने वक्तव्य में भी इस सम्मान के लिए यूनान की सरकार और यहां की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने यह सम्मान भारत की 140 करोड़ जनता के सम्मान के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने इस यात्रा में भारत और यूनान ने अपने सम्बन्धों को रणनीतिक भागीदारी के स्तर पर ले जाने की घोषणा की है।
इससे पहले, श्री मोदी का सुबह ही दक्षिण अफ्रीका में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेकर वहां एथेंस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। श्री मोदी चार दशक में यूनान की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।
श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनने के बाद, इससे पहले, फ्रांस, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात सहित 14 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा से पहले विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा था कि भारत भूमध्य सागर के पूर्वी हिस्से से जुड़े यूनान को यूरोपीय संघ का एक महत्वपूर्ण सदस्य और एशिया, उत्तर पश्चिम अफ्रीका तथा पश्चिम यूरोप क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में देखता है।...////...