मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
27-Sep-2021 06:04 PM 5505
अबू धाबी, 27 सितंबर (AGENCY) इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह हालांकि सफेद गेंद क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को यह पुष्टि की है। मोईन ने एक बयान में कहा, “ मैं अभी 34 वर्ष का हूं और मैं जितना हो सके उतना खेलना चाहता हूं और सिर्फ अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं। टेस्ट क्रिकेट अद्भुत है, जब आपका दिन अच्छा होता है तो यह किसी भी अन्य प्रारूप से बेहतर होता है, यह अधिक फायदेमंद होता है और आपको लगता है कि आपने सच में इसे अर्जित किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^