16-Jan-2022 12:44 PM
2160
नरसिंहपुर, 16 जनवरी (AGENCY) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के तट पर स्थित बरमानखुर्द में महामंडलेश्वर ईश्वरानंद महाराज उत्तम स्वामी से मुलाकात की।
श्री भागवत ने शारदा मंदिर परिसर में उत्तम स्वामी से मुलाकात की और लगभग आधा घंटे में एकांत में चर्चा की। श्री भागवत ने मंदिर में पूजा और दर्शन लाभ भी लिया।
इस मौके पर श्री भागवत ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि भारत देश की भूमि पुण्य भूमि है। सभी देश के नागरिक बनकर रहें और जहां भी रहें प्रेम और भक्ति के साथ रहें। उन्होंने उत्तम स्वामी के दर्शनों के संदर्भ में कहा कि वे स्वामी और 180 से अधिक नर्मदा पथिकों के दर्शन कर कृतार्ज्ञ हो गए।
इसके पहले श्री भागवत सुबह नागपुर जबलपुर ट्रेन से करेली रेलवे स्टेशन पहुंचे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ पदाधिकारी के यहां कुछ देर रुकने के बाद बरमान खुर्द पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने उत्तम स्वामी महाराज से मुलाकात करते हुए पूजन किया। इसके बाद वे उत्तम स्वामी के साथ बाहर निकले और परिक्रमा करने वाले अन्य पथिकों से भी मुलाकात की। श्री भागवत इसके बाद जबलपुर के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी विजय शाह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई और अनेक भाजपा पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।...////...