आयोग मेें मामला आने पर श्रीमती जानकी को मिला मानदेय
17-Sep-2021 07:36 PM 7841
आयोग मेें मामला आने पर श्रीमती जानकी को मिला मानदेय मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में मामला आने पर जिला पंचायत सिवनी में स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक श्रीमती जानकी कौशले को मानदेय मिल गया है। शिकायत का निवारण होने पर आयोग में यह मामला अब नस्तीबद्ध कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती जानकी कौशले द्वारा नवम्बर, 2019 में आयोग को एक आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि उन्हें मार्च, 2019 से सितम्बर, 2019 तक का मानदेय नहीं दिया गया है। शिकायत मिलने पर आयोग द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सिवनी से प्रतिवेदन मांगा गया। आयोग द्वारा मामले की निरंतर सुनवाई की गई। जिसपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सिवनी ने 24 अगस्त, 2021 को आयोग को प्रतिवेदन दिया है कि श्रीमती जानकी कौशले को मार्च, 2019 से सितम्बर, 2019 तक का मानदेय भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान में इनका कोई भुगतान लंबित नहीं हैं। आवेदिका ने भी अपना संतुष्टि पत्र आयोग को भेज दिया है कि उन्हें मानदेय मिल चुका है और उन्हें अब किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। mp human rights..///..mrs-janki-got-honorarium-after-the-matter-came-to-the-commission-317944
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^