04-Apr-2025 07:33 PM
3919
लखनऊ 04 अप्रैल (संवाददाता) मुबंई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मैच में शुक्रवार को टास जीत कर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।
मुबंई की टीम आज के मैच में स्टार ओपनर रोहित शर्मा के बगैर उतर रही है। रोहित को नेट पर चोट लगी थी। उनके स्थान पर अंगद बावा को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिला है वहीं लखनऊ में एम सिद्धार्थ के स्थान पर मध्यम तेज गेंदबाज आकाशदीप को जगह मिली है। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव मुबंई इंडियंस के लिये 100वां मैच खेलने जा रहे हैं।
लखनऊ की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार जताये जा रहे हैं हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस से दिक्कत होने का अनुमान है।
टीम इस प्रकार हैं: लखनऊ सुपर जायंट्स : ऐडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, दिग्वेश राठी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान।...////...