मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक
28-Jul-2023 08:10 PM 1790
लखनऊ 28 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को नार्काे को-आर्डिनेशन सेंटर (एनकॉर्ड) की राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। श्री मिश्र ने कहा कि नशीले पदार्थों की अवैध खेती एवं तस्करी के खिलाफ प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाए। विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से नशा मुक्ति जागरुकता अभियान के साथ-साथ इन्फोर्समेन्ट की भी कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों एवं दवाओं के सेवन करने वाले व्यक्तियों को उपचार के लिए उन्हें पुनर्वास एवं नशा मुक्ति केन्द्र भेजा जाये और समय-समय पर अधिकारियों द्वारा इन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाये। नशा मुक्ति के सम्बन्ध में धर्माचार्यों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए एवं नशा मुक्त हो चुके लोगों का ऑडियो-वीडियो आमजन को सुनाया-दिखाया जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^