मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सामने आएगा : मालीवाल
17-May-2024 03:18 PM 1599
नयी दिल्ली,17 मई (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ हुयी बदसलूकी में आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री आवास के अंदर के सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने आ जायेगा। सुश्री मालीवाल ने शुक्रवार को बिना किसी का नाम लिये कहा कि घटना का आधा-अधूरा वीडियो डालकर अपराध करने वाले को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा ,“हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। बिना संदर्भ का आधा वीडियो चलाकर इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर और कमरे के सीसीटीवी फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा।” आप नेता ने कहा,“जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक न एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।” सुश्री मालीवाल से हुई बदसलूकी के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मुख्यमंत्री आवास के अंदर का बताया जा रहा है, हालांकि फ़िलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में दिख रहा है कि सुश्री मालीवाल एक हॉल के अंदर बैठी हैं जहां कुछ सुरक्षाकर्मी उन्हें बाहर जाने को कह रहे हैं। सुश्री मालीवाल गुस्से में कह रही हैं कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को फ़ोन किया है। पुलिस के आने के बाद वह यहां से चली जाएंगी। ग़ौरतलब है कि सुश्री मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गयी थी। उन्होंने शिकायत में दावा किया है कि जब वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, उसी समय मुख्यमंत्री के पी ए विभव कुमार ने उनके साथ साथ बदसूलकी की। इस मामले में उन्होंने कल पुलिस के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कराया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^