06-Jul-2023 06:59 PM
8569
मुंबई 06 जुलाई (संवाददाता) महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) नेताओं के दावों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अगले चुनाव तक अपने पद पर बने रहेंगे।
श्री सामंत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री शिंदे को किसी भी तरह का खतरा नहीं है और ये सिर्फ अफवाहें हैं कि वह मुख्यमंत्री का पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा , “हमारे विधायकों में बिल्कुल भी नाराजगी नहीं है और हमें मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।”
उन्होंने आगे कहा कि श्री शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना 2024 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “श्री शिंदे , उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और श्री अजित पवार 'अनुभवी और परिपक्व' नेता हैं और वे गठबंधन को आगे ले जायेंगे।”
गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं सांसद संजय राउत ने अपने बयान में कहा है कि शिवसेना-भाजपा सरकार में अलग हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवेश के साथ श्री शिंदे की अपनी उपयोगिता समाप्त हो गयी है और राज्य को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलेगा। वहीं एक अन्य सांसद विनायक राउत ने दावा किया था कि सत्तारुढ़ शिवसेना के लगभग 10 विधायक शिवसेना (यूबीटी) के संपर्क में हैं। अन्य नेताओं ने भी तर्क दिया है कि 2022 में पार्टी छोड़ने वाले कई लोग कथित तौर पर 'घर वापसी' करना चाहते हैं।...////...