मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे, चले गए रायपुर
03-Nov-2022 08:50 PM 3958
रांची, 03 नवंबर (संवाददाता) झारखंड के खनन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर गुरुवार के दिन 11.30बजे ईडी कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया था लेकिन पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार श्री सोरेन आज रायपुर में होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए चले गए। हालांकि एक अन्य महत्वपूर्ण घटना में मुख्यमंत्री कार्यालय से एक शख्स लगभग 3:30 बजे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा। बंद लिफाफे को सीमओ का कर्मी ईडी कार्यालय को सौंप कर वापस लौट गया। ईडी ऑफिस पहुंचे सीएमओ के कर्मी मीडियाकर्मियों के सवालों से बचता दिखा। बार-बार सवाल पूछे जाने पर उसने सिर्फ बताया कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय से है। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ईडी के समन को लेकर श्री सोरेन की ओर से तीन हफ्ते का वक्त मांगा गया है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किए जाने के बाद सीएमओ ने तो बकायदा आगामी 15 नवंबर तक मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करके सार्वजनिक कर दिया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है , जबकि 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। हेमंत सोरेन गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। तय कार्यक्रम के अनुसार वे रायपुर के लिए रवाना भी हो गए। श्री सोरेन आज 3 नवंबर को रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में उपस्थित होकर आदिवासी परंपराओं को प्रोत्साहित करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^