16-Mar-2025 12:19 AM
11207
नयी दिल्ली/शिलांग 15 मार्च (संवाददाता) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा व उनकी पत्नी और गाम्बेग्रे विधायक डॉ. मेहताब अगितोक संगमा को शनिवार को यहां कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया।
श्री संगमा और उनकी पत्नी के अलावा, गृह और राज्य अध्यक्ष के प्रभारी मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग और मणिपुर के पूर्व उपमुख्यमंत्री युमनाम जॉयकुमार सिंह ने पार्टी में एक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति का सुझाव दिया है।
उन्होंने निवर्तमान महासचिव (संगठन) जेम्स के संगमा, जो कॉनराड संगमा के बड़े भाई हैं, को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अनुशंसित भी किया है।
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष पकंगा बागे को भी पार्टी का महासचिव (संगठन) निर्विरोध चुना गया।
श्री संगमा ने घोषणा की कि राष्ट्रीय समिति 2025-28 के सदस्यों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
इस बीच,श्री संगमा 2028 तक एनपीपी के अध्यक्ष बने रहेंगे।...////...