09-Jul-2023 07:36 PM
7411
नयी दिल्ली 09 जुलाई (संवाददाता) केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुक्त व्यापार वार्ता के लिए सोमवार को तीन दिन की यात्रा पर ब्रिटेन जायेंगे।
मंत्रालय के अनुसार श्री गोयल की यात्रा न केवल भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर जारी बातचीत पर केन्द्रित होगी, बल्कि व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते की प्रगति पर चर्चा के लिए यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के सदस्य देशों के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
श्री गोयल की यात्रा ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हो रही है जब भारत और ब्रिटेन दोनों आर्थिक संबंधों का विस्तार करने और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने की संभावनाओं का पता लगाने की दिशा में काम कर रहे हैं। मुक्त व्यापार वार्ता में तेजी के साथ, इस दौरे का उद्देश्य चर्चाओं को आगे बढ़ाना और व्यापक तथा पारस्परिक रूप से लाभप्रद समझौते का मार्ग प्रशस्त करना है जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा और दोनों देशों के बीच संबंधों को सुदृढ़ करेगा।
यात्रा के दौरान श्री गोयल ब्रिटेन के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के साथ उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे। ये बैठकें व्यापार बाधाओं को दूर करने, निवेश को बढ़ावा देने और प्रौद्योगिकी, नवोन्मेषण तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों जैसे क्षेत्रों में अधिक सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ मुक्त व्यापार वार्ता की प्रमुख प्राथमिकताओं और उद्देश्यों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेंगी।
इसके अतिरिक्त श्री गोयल ईएफटीए के साथ वार्ता में प्रगति का आकलन करने के लिए ईएफटीए सदस्य देशों स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन के मंत्रियों तथा अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।...////...