हैदराबाद में खरीददारी के लिए कई सारे बाजार
25-Sep-2021 12:59 PM 4513
हैदराबाद | हैदराबाद में घूमने के लिए काफी सारी मशहूर जगहे हैं। चार मीनार के लिए फेमस हैदराबाद में खरीददारी के लिए भी कई सारे बाजार हैं। हर बाजार की अपनी एक खासियत है जैसे खाने के शैकीन हैं तो मोजम जाही, चूड़ियों के लिए लाड़ बाजारा और इत्र के लिए पूराना हैदराबाद। चार मीनार के इर्द गिर्द बने बाजार भी लोगों को खूब पसंद आते हैं क्योंकि यहां आप छोटी-छोटी खूबसूरत सी चीजों को खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं हैदराबाद के बाजारों के बारे में। 1) लाड़ बाजार हैदराबाद में आपको चुड़ी की दुकानों खूब देखने को मिलेंगी। लाड़ बाजार पूराने बाजारों में से एक है। यहा बाजार कुली कुतुब शाह की शादी के लिए बनाया गया था और आज भी बाजार उसी उत्सव के आकर्षण को बरकरार रखे हुए है। यहां लाख की चूड़ियां मिलती हैं। 2) इत्र बाजार हैदरबाद के इत्र खूब फेमस हैं। ये मार्केट चार मीनार के पास ही है। यहां खुद से बनाया गया इत्र पैक कर के बेचा जाता है। यहां आपको हर तरह के इत्र आसानी से मिल जाएंगे। 3) बेगम बाजार हैदराबाद में सबसे बड़े और सबसे पुराने व्यावसायिक स्थानों में से एक हैं। यहां खुदरा और थोक दोनों की दुकाने हैं जो घरेलू सामान, सूखे मेवे, तंबाकू, कपड़ों के सामान, जूते, इत्र बेचते हैं। यहां मछलियों का बाजार भी है, जो हैदराबाद के सबसे बड़े बाजारों में दूसरे नंबर पर है। markets shopping..///..multiple-markets-for-shopping-in-hyderabad-319518
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^