31-Aug-2023 11:45 AM
2514
नयी दिल्ली 31 अगस्त (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से वायुसेना के विशेष विमान से छत्तीसगढ के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुई। राष्ट्रपति पूर्वाह्न 11 बजकर 05 मिनट पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगी।
छत्तीसगढ़ पहुंचने पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर एजाज ढेबर उनकी अगावनी करेंगे। वहीं मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करेंगे।
श्रीमती मुर्मू के साथ उनकी बेटी इतिश्री भी नजर आएंगी। यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके अलावा धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी।
इसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से मोवा सड्डू स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के कैंपस शांति सरोवर आश्रम पहुंचेंगी, जहां ‘ईयर ऑफ पॉजिटिव चेंज’ थीम की लॉन्चिंग करेंगी। दोपहर में ब्रह्माकुमारी प्रजापिता की ओर से राजभवन में आयोजित भोज में शामिल होंगी। इसके बाद महंत घासीदास संग्रहालय जाएंगी। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन एक सितंबर को सुबह में बिलासपुर के लिए रनाना होेंगी। वहां गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी।...////...