20-Nov-2023 09:32 PM
7605
भुवनेश्वर, 20 नवंबर (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को शिक्षा को आर्थिक और सामाजिक कल्याण की कुंजी बताते हुए माता-पिता को अपने बच्चों को शिक्षित करने की सलाह दी।
ओडिशा के मयूरभंज जिले के कुलियाना में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति ने कहा,“बचपन के दौरान उनके घर के पास कोई स्कूल नहीं था, इसलिए उन्हें पढ़ाई के लिए घर से दूर जाना पड़ा। उस समय पास में स्कूल न होने के कारण कई बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते थे, लेकिन आज वह स्थिति नहीं है।”
श्रीमती मुर्मु ने विश्वास जताया कि ईएमआरएस के खुलने से स्थानीय बच्चों को अब शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे। बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह भी उनकी तरह एक साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं। अपनी शिक्षा के कारण उन्हें नागरिकों की सेवा करने का अवसर मिला।
श्रीमती मुर्मु ने कहा कि शिक्षा ही उन्हें सफल बना सकती है। एक शिक्षित व्यक्ति बनकर वे अपने विकास के साथ-साथ देश और समाज की प्रगति में भी योगदान दे सकते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए देश भर में 700 से अधिक ईएमआरएस स्थापित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में भारत भर के 3.5 लाख से अधिक आदिवासी छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और समाज तथा राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकेंगे।...////...