21-Aug-2023 08:26 PM
6877
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राजधानी में आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) द्वारा आयोजित ‘सैन्यकर्मियों की पत्नियों की प्रेरणादायक कहानियाँ ‘अस्मिता’ कार्यक्रम में भाग लिया।
राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी भारतीयों की ओर से 'वीर नारियों' के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने 'वीर नारियों' की प्रशंसा की, जिन्हें अस्मिता आइकन के रूप में सम्मानित किया गया और उनके कल्याण के प्रयासों के लिए एडब्ल्यूडब्ल्यूए की भी सराहना की।
श्रीमती मुर्मु ने कहा कि किसी समाज और राष्ट्र की गरिमा महिलाओं के आत्मगौरव पर आधारित होती है। उन्होंने पुराने विचारों को छोड़कर, नये विचारों को अपनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने पुरानी कहावत, ‘हर सफल पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला होती है’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नई कहावत यह होनी चाहिए कि ‘हर सफल पुरूष के साथ एक महिला भी होती है।’ उन्होंने कहा कि प्रगतिशील विचारों को अपनाकर महिलाओं की पहचान और आत्मविश्वास को मजबूत किया जा सकता है।...////...