26-Feb-2022 10:28 PM
3643
मुंबई, 26 फरवरी (AGENCY) भारतीय रेल के उपक्रम इरकॉन ने शनिवार को बताया है कि उसे म्यांमार में 1780 करोड़ रुपए की सड़क परियोजना के निर्माण का ठेका मिला है। इरकॉन इस परियोजना की क्रियान्वयक एजेंसी बनायी गयी है।
इरकॉन की ओर से शेयर बाजार को बताया गया, 'कंपनी को म्यांमार के कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट परिवहन परियोजना (केएमएमटीटीपी) के अंतर्गत पालेटवा(म्यांमार) से जोरिंपुरी(मिजोरम) तक सड़क का निर्माण करना है। इसके लिए इरकॉन इंजिनियरिंग सेवा से लेकर सामान जुटाने और निर्माण कार्य का सारा काम करेगी। इस पर कुल 1780 करोड़ रुपए की लागत आनी है और इसका भुगतान विदेश मंत्रालय करेगा। इसके लिए विदेश मंत्रालय 1780 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा।'
कंपनी ने कहा है कि उसे यह काम समझौते पर हस्ताक्षर होने के 40 महीनों के अंदर पूरा करना है, समझौते पर दो हफ्ते पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।
रेल मंत्रालय के स्वामित्व में स्थापित इरकॉन ने अब तक भारत में 300 से अधिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और दुनियाभर के 21 से अधिक देशों में 100 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया है।...////...