नाबार्ड द्वारा पुनर्वित्त को 40 से बढ़ाकर 60 से 70 प्रतिशत किया जाने की जरूरत-कटारिया
26-Sep-2023 08:39 PM 4048
जयपुर, 26 सितम्बर (संवाददाता) राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा है कि सहकारी बैंकों और ग्राम सेवा सहकारी समितियों के आर्थिक सुदृढीकरण के लिए अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की एवज में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा पुनर्वित्त को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 से 70 प्रतिशत किये जाने की आवश्यकता है। श्री कटारिया मंगलवार को जयपुर में देश के राज्य सहकारी बैंकों के शीर्ष संगठन नेशनल फैडरेशन ऑफ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक्स लिमिटेड (नेफस्कोब) की कांफ्रेंस में देशभर के राज्य सहकारी बैंकों के प्रतिनिधियों (चेयरमैन एवं एमडी) को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाकर कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए काम कर रही है ‌। उन्होंने राज्य सरकार की कृषि एवं सहकारिता को आगे बढाने वाली नीतियों का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को एक लाख 50 हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^