नाबार्ड के 42वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में शाह होंगे मुख्य अतिथि
11-Jul-2023 04:07 PM 1844
नयी दिल्ली 11 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 42वां स्थापना दिवस पर बुधवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। नाबार्ड की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, सहकारिता मंत्रालय में सचिव ज्ञानेश कुमार, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव डॉक्टर विवेक जोशी और भारत सरकार की अंतरराज्यीय परिषद की सचिव अनुराधा प्रसाद भी हिस्सा लेंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नाबार्ड सहकारी समितियों की ‘सहकार से समृद्धि’ की उनकी यात्रा में मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। कार्यक्रम में माइक्रो एटीएम एवं रुपे किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए दुग्ध सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण के लिए पायलट प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत किए जाने की तैयारी है। विभिन्न राज्यों के सहकारिता क्षेत्र के अधिकारी पीएसीएस कम्प्यूटराइजेशन और विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना जैसे भारत सरकार के दो प्रमुख कार्यक्रमों के लिए नाबार्ड के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के तहत ‘क्लाइमेट फाइनेंस’ और ‘रीइमेजिनिंगको-ऑपरेटिव्स’ पर परिचर्चाओं का आयोजन भी होगा। इस कार्यक्रम में सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, बैंकर्स, अग्रणी कंसल्टेंसी कंपनियां और अन्य हितधारक हिस्सा लेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^