02-Jan-2025 09:17 PM
4124
जयपुर, 02 जनवरी (संवाददाता) पिछले चालीस वर्षों से मानव सेवा के लिए समर्पित एवं राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त गैर-सरकारी संगठन नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा रविवार को राजधानी जयपुर में दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के आश्रम क्लस्टर हैड (जयपुर) हुकम सिंह ने गुरुवार को यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि यह शिविरमयूरा गार्डन एवं बैक्वेट हॉल, भादूफार्म हाउस, हीरापुरा सरकारी स्कूल के सामने, डीसीएम, दो सौ फीट बाईवास अजमरे रोड जयपुर में सुबह आठ से सायं छह बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अगस्त महीने में लगाए गए शिविर में जयपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों से आये 400 से अधिक दियांगों की ऑपरेशन के लिए जांच और कृत्रिम अंगों के लिए माप लिया गया और अब पांच जनवरी होने वाले शिविर में करीब 200 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाकर उन्हें नया जीवन प्रदान करने का काम किया जायेगा।...////...