नॉर्दन यूनाइटेड का विजयी आगाज
06-Apr-2023 08:52 PM 2586
नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (संवाददाता) नेहरू स्टेडियम पर शुरू हुई फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन लीग के उद्घाटन मैच में नॉर्दन यूनाइटेड एफसी ने वीनस एफसी को 3-0 से रौंदकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली स्टूडेंट्स एफसी ने कोलंबस यंगस्टर्स को 6-0 से रौंद दिया। दिल्ली स्टूडेंट्स की जीत में अर्जुन बिष्ट ने तिकड़ी जमाई लेकिन मैच का आकर्षण 14 वर्षीय आयुष जोशी का दर्शनीय गोल रहा। मयंक और अनुज ने एक-एक गोल किए। नव गठित नार्दन यूनाइटेड के लिए सौरभ, पसोलुनी और ऊंगचिपुई ने वीनस पर गोल दागे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^