11-Sep-2023 06:48 PM
7321
अमृतसर 11 सितम्बर (संवाददाता) उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक 26 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अमृतसर में होगी। बैठक में केंद्र सरकार और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय पर चर्चा करने के लिए उत्तर भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री , उप राज्यपाल भाग लेंगे।
इस संबंध में यहां आज केंद्र सरकार की महासचिव प्रबंधन कुमारी श्रुति सिंह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में निदेशक-सह-संयुक्त सचिव जोनल काउंसिल श्री विक्रांत पांडे , उपायुक्त श्री अमित तलवार , अतिरिक्त उपायुक्त श्री हरप्रीत सिंह , सहायक आयुक्त विवेक मोदी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कुमारी श्रुति सिंह ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने शहर में अतिथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए अतिथियों की सुरक्षा एवं तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त श्री अमित तलवार ने हाल ही में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि उक्त आयोजन हमारे लिए उस स्तर का आयोजन है, इसलिए आने वाले मेहमानों को ध्यान में रखते हुए सभी उचित व्यवस्थाएं की जाएंगी।...////...